एकलव्य फाउंडेशन पिछले 40 वर्षों से विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों और विश्वविद्यालयों से वैज्ञानिक और शिक्षाविद संस्था के इस काम से काफी करीब से जुड़े हैं। पिछले कुछ वर्षों से हम लोग विज्ञान शिक्षकों और विज्ञान शिक्षा में रूचि रखने वाले लोगों के लिए आवासीय कार्यशालाएं भी आयोजित करते आ रहे हैं। इन कार्यशालाओं में शिक्षक साथियों को स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विज्ञान की जटिल अवधारणाओं पर समझ बनाने, प्रायोगिक कौशल सीखने और अपनी कक्षा के अनुभवों की समीक्षा करने के तमाम मौके मिलते हैं।

इस वर्ष यह कार्यशाला 19 जून से 24 जून तक एकलव्य के भोपाल कैंपस में आयोजित की जा रही है और इसका खाका मुख्यत: कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कार्यशाला में जिन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, उनकी सूची नीचे दी हुई है -

  • आवर्त सारणी (Periodic Table)
  • गति और बल (Motion and Force)
  • अक्षांश और देशांतर (Latitudes and Longitudes)
  • आनुवांशिकी (Genetics)
  • रोजमर्रा के सवालों की विज्ञान के तरीकों से जांच-पड़ताल (Investigatory projects)

हमें उम्मीद है कि कार्यशाला में सहभागी साथियों को एकलव्य संस्था से जुड़े अनुभवी लोगों की उपस्थिति में खुद प्रयोग करने और चर्चा करके विज्ञान की महत्वपूर्ण अवधारणाओं पर समझ बनाने के भरपूर अवसर मिलेंगे।

कार्यशाला में 6 दिन रहने और खाने की व्यवस्था पर प्रति व्यक्ति तकरीबन 10,000/- का खर्च आएगा। जो भी साथी कार्यशाला में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे भोपाल के लिए जल्द से जल्द अपना टिकट करा लें और कार्यशाला की फीस एकलव्य फाउंडेशन के नीचे दिए खाते में 15 जून तक अवश्य जमा करा दें। आपके आर्थिक सहयोग के बिना इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित कर पाना आसान नहीं है। फिर भी अगर किसी वजह से आप या आपकी संस्था यह खर्च उठाने में असमर्थ है तो आप नीचे दिए पते पर ईमेल भेजकर हमसे संपर्क करें। हमसे जो भी छूट बन पड़ेगी, हम जरूर देंगे। हमारी कोशिश है कि कोई भी इच्छुक साथी पैसों की वजह से कार्यशाला में हिस्सा लेने से छूटना नहीं चाहिए। ध्यान दें कि सरकारी तंत्र से जुड़े शिक्षकों को कोई फीस नहीं देनी है।

आर्थिक सहयोग के लिए नीचे दिए खाते में पैसे जमा करें और Reference No. हमें ईमेल पर भेज दें।

Beneficiary - EKLAVYA FOUNDATION
Bank - STATE BANK OF INDIA
Branch - MAHAVIR NAGAR
Account Number - 10107770293
IFSC Code - SBIN0003867

अगर इस कार्यशाला के संबंध में आप कुछ और जानकारी चाहें तो नीचे दिए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

धन्यवाद,

हिमांशु | 79872 22650 | This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
आइशा | 98440 75809 | This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.