मलावी सरकार ने सूचना दी है कि पकिस्तान में पाया जाने वाला प्राकृतिक पोलियोवायरस संस्करण अब अफ्रीकी महाद्वीप पहुंच चुका है। 1992 के बाद से देश में प्राकृतिक पोलियोवायरस का यह पहला मामला है जिसने एक तीन वर्षीय बच्ची को लकवाग्रस्त कर दिया है। इस नए मामले ने पोलियो को जड़ से खत्म करने के वैश्विक अभियान को काफी धक्का पहुंचाया है। हालांकि, ग्लोबल पोलियो उन्मूलन अभियान (जीपीईआई) को उम्मीद है कि इस प्रकोप को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सकेगा।
वर्तमान में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसे देश हैं जहां वायरस फैलने की घटनाएं निरंतर होती रही हैं। इसका पिछला मामला 2013 में देखने को मिला था जिसमें पाकिस्तान से निकले वायरस ने सीरिया में प्रकोप बरपाया था। गौरतलब है कि अफ्रीका महाद्वीप पहले से ही टीका-जनित पोलियो वायरस के बड़े प्रकोप से जूझ रहा है।
इस तरह का वायरस मुख्य रूप से कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों में पाया जाता है जहां ओरल पोलियो टीके में पाया जाने वाला जीवित लेकिन निष्क्रिय वायरस लकवाग्रस्त करने की क्षमता विकसित कर लेता है। हालांकि अफ्रीकी महाद्वीप में प्राकृतिक पोलियो का आखिरी मामला 2016 में पाया गया था और अगस्त 2020 में अफ्रीका को प्राकृतिक पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि पोलियो संक्रमण खामोशी से फैलता है और 200 संक्रमित बच्चों में से मात्र एक बच्चे को लकवाग्रस्त करता है। ऐसे में यदि वायरस का एक भी मामला सामने आता है तो उसे प्रकोप माना जाता है। वैसे जीपीईआई का इतिहास रहा है कि 6 माह के अंदर इस प्रकार के आयातित प्रकोपों को खत्म किया गया है। मलावी में पाया गया वाइल्ड टाइप 1 पोलियोवायरस का निकट सम्बंधी निकला जो अक्टूबर 2019 में सिंध प्रांत में फैला था। लगता है, वायरस तभी से ही गुप्त रूप से उपस्थित था।
पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के कारण जीपीईआई के विश्लेषकों के पास वायरस के आगमन और फैलाव के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। मलावी से मोज़ांबिक, ज़ाम्बिया और तंज़ानिया में लोगों की अत्यधिक आवाजाही के कारण अन्य देशों में वायरस के फैलने के जोखिम का आकलन और व्यापक टीकाकरण रणनीति पर भी विचार किया जा रहा है।
पोलियो के इस नए मामले से इतना तो स्पष्ट है कि इस वायरस का खतरा अभी भी बच्चों पर मंडरा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो संचरण को स्थायी रूप से बाधित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए दुनिया भर में टीकाकरण को प्राथमिकता देने की ज़रूरत है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - April 2022
- नए शोधों से मिले रोगों के नए समाधान
- आंत के सूक्ष्मजीव अवसाद का कारण हैं
- हृदय पर कोविड-19 के गंभीर प्रभाव
- कोविड-19 की उत्पत्ति पर बहस जारी
- बुज़ुर्गों में नींद उचटने का कारण
- पाकिस्तान का पोलियोवायरस अफ्रीका पहुंचा
- जीएम खाद्यों पर पूर्ण प्रतिबंध ही सबसे उचित नीति है
- फफूंद से सुरक्षित है जीन-संपादित गेहूं
- भारत के जंगली संतरे
- साफ-सफाई की अति हानिकारक हो सकती है
- रेडियोधर्मी कचरे का एक लाख वर्ष तक भंडारण!
- जलवायु परिवर्तन से अनुकूलन: बांग्लादेश से सबक
- गुमशुदा मध्ययुगीन साहित्य की तलाश
- सूर्य के पड़ोसी तारे का पृथ्वी जैसा ग्रह मिला
- समुद्री ध्वनियों की लाइब्रेरी की तैयारी
- पृथ्वी और मानवता को बचाने के लिए आहार
- कम खाएं, स्वस्थ रहें
- सेंटीपीड से प्रेरित रोबोट्स
- बाल्ड ईगल में सीसा विषाक्तता
- डायनासौर का अंत वसंत ऋतु में हुआ था
- भारी-भरकम डायनासौर की चाल
- छिपकली की पूंछ की गुत्थी
- सूरजमुखी के पराबैंगनी रंगों की दोहरी भूमिका