हाल ही में ग्लोबल पोलियो इरेडिकेशन इनिशिएटिव (GPEI) ने अफ्रीका से ऐसे सात बच्चों की रिपोर्ट दी है जो हाल ही में पोलियो की वजह से अपंग हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये टीके से पैदा हुए पोलियोवायरस स्ट्रेन की वजह से बीमार हुए हैं। पिछले वर्ष अफ्रीका, यमन और अन्य स्थानों से 786 बच्चों के पोलियोग्रस्त होने की खबर थी। लेकिन हाल के 7 मामले थोड़े अलग हैं। GPEI के मुताबिक ये मामले उस टीके से सम्बंधित हैं, जिसे ऐसी ही दिक्कतों से बचने के लिए विकसित किया गया था।
इस टीके को नॉवेल ओरल पोलियो वैक्सीन टाइप 2 (nOPV2) कहते हैं और पिछले दो वर्षों से विशेषज्ञ इस बात की निगरानी कर रहे हैं कि क्या यह यदा-कदा रोग-प्रकोप पैदा कर सकता है।
वैसे नॉवेल वैक्सीन कोई जादू की छड़ी नहीं है लेकिन अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि यह पूर्व में इस्तेमाल किए गए टीके (मोनोवेलेंट ओपीवी) से कहीं बेहतर है। और मुंह से दिया जाने वाला पोलियो का टीका (ओपीवी) गरीब देशों के लिए सबसे बेहतर माना गया है। इसमें वायरस को दुर्बल करके शरीर में डाला जाता है और प्रतिरक्षा तंत्र उसे पहचानकर वास्तविक वायरस से लड़ने के तैयार हो जाता है। एक फायदा यह है कि टीकाकृत बच्चे मल के साथ दुर्बलीकृत वायरस त्यागते रहते हैं जो प्रदूषित पानी के साथ अन्य बच्चों के शरीर में पहुंचकर उन्हें भी सुरक्षा प्रदान कर देते हैं।
लेकिन इसका मतलब यह भी है कि ये दुर्बलीकृत वायरस अप्रतिरक्षित लोगों में प्रवाहित होते रहते हैं और उत्परिवर्तन हासिल करते जाते हैं। इसलिए यह संभावना बनी रहती है कि एक समय के बाद इतने उत्परिवर्तन इकट्ठे हो जाएंगे कि वायरस फिर से लकवा पैदा करने की स्थिति में पहुंच जाएगा। पोलियोवायरस के तीन स्ट्रेन हैं (1, 2 और 3) तथा उपरोक्त स्थिति टाइप 2 में ज़्यादा देखी गई है।
इस समस्या से निपटने के लिए टीके के वायरस के साथ फेरबदल की गई ताकि यह पलटकर अपंगताजनक स्थिति में न पहुंच सके। इस लिहाज़ से nOPV2 जेनेटिक दृष्टि से कहीं अधिक टिकाऊ है और इसमें उत्परिवर्तन की दर बहुत कम है। परीक्षण के दौरान 28 देशों में 60 करोड़ खुराकें दी गई हैं और अब तक कोई समस्या नहीं देखी गई थी। अब अफ्रीका में इन सात मामलों का सामने आना एक नई बात है जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। एक मत यह है कि यदि कई देशों में टीकाकरण की दर कम रहती है तो ज़्यादा संभावना रहेगी कि वायरस पलटकर अपंगताजनक बन जाए। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - June 2023
- पाठ्यक्रम से जैव विकास को हटाने के विरुद्ध अपील
- क्या टेक्नॉलॉजी से बुढ़ापे को टाला जा सकता है
- इम्यून-बूस्टर पूरकों का सच
- हम सूंघते कैसे हैं
- चीनी और वसा से मस्तिष्क कैसे प्रभावित होता है
- अफ्रीका में पोलियो के नए मामले टीके से पैदा हुए हैं
- मानव मस्तिष्क ऑर्गेनॉइड का चूहों में प्रत्यारोपण
- दो पिता की संतान
- सांप की कलाबाज़ियां
- फल मक्खियां क्षारीय स्वाद पहचानती हैं
- ऑक्टोपस के फिंगरप्रिंट
- रतौंधी और शार्क की दृष्टि
- भालुओं में शीतनिद्रा में भी रक्त के थक्के क्यों नहीं जमते
- पतझड़ के बाद पेड़ों को पानी कैसे मिलता है?
- पृथ्वी के शिखर पर सूक्ष्मजीव
- सबसे नीरस संख्या
- शिक्षण में चैटजीपीटी का उपयोग
- बृहस्पति के चंद्रमा पर पहला मिशन
- चंद्रमा पर उतरने का निजी प्रयास विफल
- चंद्रमा पर मोतियों में कैद पानी
- ठंडक के लिए कमरे को ठंडा करना ज़रूरी नहीं!
- कार्बन डाईऑक्साइड: उत्सर्जन घटाएं या हटाएं?
- बढ़ता तापमान और बेसबॉल में बढ़ते होम रन
- प्रतिबंधित सीएफसी का बढ़ता स्तर
- पेलिकन और रामसर स्थल