कोरोना वायरस को रोकने के लिए फिलहाल उपलब्ध दवाइयां काम नहीं आ रही हैं। वैज्ञानिक इस वायरस का इलाज निकालने तथा संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात शोध कार्यों में लगे हुए हैं। हाल ही में कुछ सकारात्मक खबरें देश और दुनिया से प्राप्त हुई हैं जिसमें शोध के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को एक परजीवी-रोधी दवा आइवरमेक्टिन से कोरोना वायरस को खत्म करने में कामयाबी मिली है। ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय की काइली वागस्टाफ और उनके साथियों ने रिसर्च में पाया है कि पहले से मौजूद यह दवा कोरोना वायरस को खत्म कर सकती है। वैज्ञानिकों ने इस दवा से कोरोना से संक्रमित कोशिका से इस घातक वायरस को 48 घंटे में खत्म किया है। इससे अब क्लीनिकल ट्रायल का रास्ता साफ हो गया है। काइली वागस्टाफ का कहना है कि आइवरमेक्टिन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है और यह सुरक्षित दवा मानी जाती है। अब हमें यह देखने की ज़रूरत है कि इसका डोज़ इंसानों में (कोरोना वायरस के खिलाफ) कारगर है या नहीं।
कोरोना वायरस से स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए बॉयोसूट बनाने के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने पूरे शरीर को विषाणु मुक्त करने वाला पर्सनल सैनिटाइज़ेशन एन्क्लोज़र चैम्बर बनाया है। इसे कीटाणुशोधन कह सकते हैं। अभी इसकी डिजाइन तैयार की गई है। डीआरडीओ की अहमदनगर प्रयोगशाला वीआरडीई ने इसका डिज़ाइन तैयार किया है। यह फैक्ट्रियों व बड़े संस्थानों के लिए उपयोगी होगा, जहां ज़्यादा संख्या में लोग काम करते हैं। यह एक पोर्टेबल सिस्टम है। इसमें एक समय में एक व्यक्ति प्रवेश करेगा और एक पैडल का उपयोग करके इसे चालू करेगा। बिजली से चलने वाला सैनिटाइज़र पंप चालू हो जाएगा जो हाइपो सोडियम क्लोराइड की धुंध बनाता है। यह स्प्रे 25 सेकंड के लिए चालू होगा। इस अवधि में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद विषाणु खत्म हो जाएंगे।
दुबई में रहने वाले भारतवंशी 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सिद्ध सांघवी ने रोबोट सैनेटाइज़र बनाया है जो आधा सें.मी. से भी कम दूरी पर हाथों की पहचान कर उन्हें सैनिटाइज़ कर देता है। इस सैनिटाइज़र को बार-बार छूना नहीं पड़ेगा।
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्लाज़्मा थैरपी का सहारा लिया जा रहा है। वहां शोधकर्ता कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों से ब्लड डोनेट करवा रहे हैं। वे उनके रक्त से उन एंटीबॉडी को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं जिनकी बदौलत वे कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इस अभियान को माउंट सिनाई हॉस्पिटल के प्रेसिडेंट डेविड रीच ने शुरू किया है।
सरकारी स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी ज़रूरी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन दिन-ब-दिन संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इन सकारात्मक खबरों के आने से भविष्य में कुछ राहत मिलने के आसार लग रहे हैं। उम्मीद है ये प्रयास जल्द ही सफलता में बदलेंगे और पूरी दुनिया को कोरोना वायरस के आतंक से मुक्ति मिलेगी। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - June 2020
- कोविड-19: कंटेनमेंट बनाम मेनेजमेंट
- कोविड-19 महामारी बनाम डिजिटल महामारी
- कोरोनावायरस उपचार: भगदड़ में विज्ञान दरकिनार
- कोरोनावायरस से उबरने का मतलब क्या है?
- आइंस्टाइन एक बार फिर सही साबित हुए
- कोविड-19 वायरस और इसके पॉलीप्रोटीन
- कोविड-19 से निपटने में इबोला अनुभव से सीख
- शरीर में कोरोनावायरस की जटिल यात्रा पर एक नज़र
- क्या कोविड-19 के विरुद्ध झुंड प्रतिरक्षा संभव है?
- क्या कोविड-19 में मददगार होगा प्लाज़्मा उपचार?
- कोविड-19 टीके के लिए मानव चुनौती अध्ययन
- वायरस उत्पत्ति के बेबुनियाद दावे
- आपदा के बीच नए शोध और नवाचार
- शरीर में कोरोनावायरस का उपद्रव
- प्रजातियों के बीच फैलने वाली जानलेवा बीमारियां
- ऐसा क्यों लगता है कि यह पहले हो चुका है?
- एंज़ाइम की मदद से प्लास्टिक पुनर्चक्रण
- युनिस फुट - जलवायु परिवर्तन पर समझ की जननी
- वायरस का तोहफा है स्तनधारियों में गर्भधारण
- वायरस रोगों का इलाज भी कर सकते हैं
- सरगम एक प्रागैतिहासिक तोहफा है
- पसीना - नैदानिक उपकरण और विद्युत स्रोत
- नर लीमर अपनी पूंछ से ‘प्रेम रस’ फैलाते हैं
- क्या सफेद अफ्रीकी गैंडों का अस्तित्व बचेगा?