हाल ही में वैज्ञानिकों ने 1990 से लेकर 2022 के बीच प्रत्यारोपित 2,53,406 लीवर की उम्र का आकलन किया है। इस विश्लेषण के अनुसार 25 लीवर 100 से भी अधिक वर्षों तक जीवित रहे हैं। इन लीवर्स को वैज्ञानिकों ने ‘शतायु लीवर’ का नाम दिया है। इनमें से 14 लीवर अभी भी प्राप्तकर्ताओं के शरीर में काम कर रहे हैं। सबसे उम्रदराज लीवर की उम्र 108 वर्ष है।
इस अध्ययन के प्रमुख और युनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के मेडिकल स्कूल में कार्यरत यश कड़ाकिया और उनकी टीम ने किसी लीवर की कुल आयु निकालने के लिए प्रत्यारोपण के पहले लीवर की उम्र (यानी प्रत्यारोपण के समय अंगदाता की आयु) और प्राप्तकर्ता में प्रत्यारोपण के बाद लीवर की उम्र को जोड़ा। प्रत्यारोपण सम्बंधी आंकड़े युनाइटेड नेटवर्क फॉर ऑर्गन शेयरिंग के अंग प्रत्यारोपण डैटाबेस से लिए गए थे।
शोधकर्ताओं ने पाया कि 25 शतायु लीवर दाताओं की औसत आयु 84.7 वर्ष थी जबकि गैर-शतायु लीवर दाताओं की औसत आयु 38.5 वर्ष थी। प्रत्यारोपण के बाद सारे शतायु-लीवर कम से कम एक दशक तक जीवित रहे जबकि मात्र 60 प्रतिशत गैर-शतायु लीवर ही एक दशक बाद जीवित रहे। कड़ाकिया के अनुसार लीवर काफी लचीला अंग है और आज उम्रदराज दाताओं के लीवर प्रत्यारोपित किए जा रहे हैं। इसके मद्देनज़र प्रत्यारोपण के लिए अधिक लीवर उपलब्ध हो सकते हैं।
गौरतलब है कि अभी तक विशेषज्ञ प्रत्यारोपण के लिए बुज़ुर्ग दाताओं से लीवर लेने से बचते आए हैं, क्योंकि पुराने अंगों में शराब, मोटापा और संक्रमण से अधिक क्षतिचिन्ह जमा होने की संभावना होती है। लेकिन एक दिलचस्प बात यह देखी गई कि लीवर प्रत्यारोपण से मधुमेह और दाता संक्रमण जैसे दुष्प्रभाव अधिक पुराने यकृत पाने वाले लोगों में काफी कम थे।
भारत के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय) की वेब साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत में प्रति वर्ष 50,000 तक लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है लेकिन किए जा रहे हैं मात्र 1500। यदि उम्रदराज अंगदाताओं से परहेज न किया जाए तो प्रत्यारोपण की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अब और अधिक दाता अंग मिल सकते हैं।
वैसे, अभी तक लीवर के जीवित रहने की अवधि में भिन्नता के कारण स्पष्ट नहीं हैं। अधिक शोध से अंग उपलब्धता में विस्तार हो सकता है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - December 2022
- वर्ष 2023 के ब्रेकथ्रू पुरस्कारों की घोषणा
- क्या ट्यूमर में छिपी फफूंद कैंसर को गति देती हैं?
- रोबोटिक कैप्सूल: दिलाएगा इंजेक्शन से निजात
- लीवर 100 वर्षों से भी अधिक जीवित रह सकता है
- कोविड-19 की एक और लहर की आशंका
- अकेले रह गए शुक्राणु भटक जाते हैं
- जीवन के नए रूपों से सीखना
- जंतु बोलने लगे थे, जब कोई सुनने वाला न था
- पहला निएंडरथल कुनबा खोजा गया
- एक लैगून को व्यक्ति के अधिकार
- मिश्रित प्लास्टिक से उपयोगी रसायनों का निर्माण
- हरित ऊर्जा की ओर खाड़ी के देश
- पौधों की सेहत पर भारी ओज़ोन प्रदूषण
- केला: एक पौष्टिक फल
- एक पौधे ने नाशी कीट को मित्र बनाया
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी कृत्रिम बुद्धि - 1
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी कृत्रिम बुद्धि - 2
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी कृत्रिम बुद्धि - 3
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी कृत्रिम बुद्धि - 4
- नोबेल विजेता के शोध पत्रों पर सवाल
- चंद्रमा और पृथ्वी का लगभग एक-सा अतीत
- भौंरे खेल-खिलवाड़ करते हैं