आजकल एरिज़ोना के रेगिस्तान में कछुओं की एक फौज को रेंगते-रेंगते ज़मीन पर बिछाई गई बारुदी सुरंगों का सुराग देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। खास बात है कि ये कछुए रोबोट हैं।
वैसे तो अमरीकी फौज के पास सुरंग की खोज करके उन्हें नष्ट करने वाले रोबोट पहले से हैं लेकिन वे इतने बड़े-बड़े हैं कि उन्हें कहीं भी तैनात करना काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा ये महंगे भी बहुत होते हैं। इसलिए ये नन्हे कछुए बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रत्येक रोबोट कछुआ लगभग सामान्य ड्रोन विमान के बराबर साइज़ का है और इसे बनाना काफी आसान है। इनमें कंप्यूटर चिप और मोटरें लगी हैं जिनकी मदद से इनकी टांगों को चलाया जाता है। ऐसा एक कछुआ बनाने में 2-3 घंटे का समय लगता है और लागत करीब 5000 रुपए आती है। ये कछुए काफी धीमी गति से आगे बढ़ते हैं - लगभग 5 से.मी. प्रति सेकंड। चलते-चलते यदि इनका संपर्क किसी बारुदी सुरंग से होता है तो ये तत्काल चेतावनी संकेत देते हैं।
किंतु ऐसे कछुआ रोबोट बनाना मुश्किल होता है, जो हर तरह के धरातल पर काम कर सकें क्योंकि हर जगह रेत अलग किस्म की होती है। इस प्रोजेक्ट के मुखिया एरिज़ोना विश्वविद्यालय के हेनरी बेन एमर बताते हैं कि कोशिश यह चल रही है कि इन रोबोट में ऐसा सॉफ्टवेयर फिट किया जाए जिसकी मदद से कछुआ धरातल की स्थिति को भांपकर अपनी चाल में उपयुक्त परिवर्तन कर सके। इसके अलावा यह रोबोट मौसम के कारण धरातल में होने वाले बदलावों को भी ध्यान में रख सकेंगे। प्रशिक्षण व परीक्षण इसी बात का हो रहा है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - July 2017
- भारत में पहली जीएम खाद्य फसल सुरक्षित घोषित
- आत्म रक्षा करने वाला धान
- बारुदी सुरंग का सुराग देंगे कछुआ रोबोट
- मानव सदृश जीव का लगभग पूरा कंकाल मिला
- 3.5 अरब वर्ष पुराना जीवाश्म और जीवन की उत्पत्ति
- मनुष्य कितना तापमान झेल सकते हैं
- कितने रूप हैं मरीचिकाओं के?
- त्वचा कोशिका से रक्त कोशिका बनाई गई
- हमारी नाक उतनी भी बुरी नहीं है
- लगातार नींद न मिले तो दिमाग खाली हो जाता है
- विशाल पक्षीनुमा डायनासौर के अंडे मिले
- पिरामिडों का रहस्य खोजने की नई तकनीक
- संगीत मस्तिष्क को तंदुरुस्त रखता है
- संगीत अगर प्यार का पोषक है, तो बजाते जाओ
- रक्त शिराओं के रास्ते इलाज
- खून का लेन-देन और मैचिंग
- कोमा - दिमागी हलचलों से अब इलाज संभव
- सौ वर्ष पुरानी कैंसर की गठानें खोलेंगी कई राज़
- ओरांगुटान 9 साल तक स्तनपान कराती हैं
- भांग से बूढ़े चूहों की संज्ञान क्षमता बढ़ती है
- बासमती चावल की पहचान की नई तकनीक
- हाइड्रोजन का भंडारण होगा अब आसान
- जेनेटिक इंजीनियरिंग कल्पना से ज़्यादा विचित्र है
- अंतरिक्ष में भी धूल उड़ती है!
- देश के विकास में नवाचारों का योगदान
- पारदर्शी मेंढक का दिल बाहर से ही दिखता है