धरती के तापमान में वृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) में योगदान के लिए उड्डयन उद्योग को जि़म्मेदार ठहराया जाता रहा है, खास तौर से विमानों से निकलने वाली कार्बन डाईऑक्साइड के कारण। लेकिन हालिया शोध बताते हैं कि उड़ते विमान के पीछे जो एक लंबी सफेद लकीर नज़र आती है, वह भी तापमान को बढ़ाने में खासी भूमिका निभाती है।
अक्सर ऊंचाई पर उड़ान भरने के दौरान या कई अन्य परिस्थितियों में विमान ऐसी लकीर छोड़ते हैं। जिस ऊंचाई पर ये विमान उड़ते हैं वहां की हवा ठंडी और विरल होती है। जब इंजन में से कार्बन के कण निकलते हैं तो बाहर की ठंडी हवा में उपस्थित वाष्प इन कणों पर संघनित हो जाती है। यह एक किस्म का बादल होता है जो लकीर के रूप में नज़र आता है। इसे संघनन लकीर कहते हैं। ये बादल कुछ मिनटों से लेकर कई घंटों तक टिके रह सकते हैं। ये बादल इतने झीने होते हैं कि सूर्य के प्रकाश को परावर्तित तो नहीं कर पाते किंतु इनमें मौजूद बर्फ के कण ऊष्मा को कैद कर लेते हैं। इसकी वजह से तापमान में वृद्धि होती है। इस शोध के मुताबिक साल 2050 तक संघनन लकीरों के कारण होने वाली तापमान वृद्धि तीन गुना हो जाएगी।
साल 2011 में हुए एक शोध के मुताबिक विमान-जनित बादलों का कुल प्रभाव, विमानोंद्वारा छोड़ी गई कार्बन डाईऑक्साईड की तुलना में तापमान वृद्धि में अधिक योगदान देता है। अनुमान यह है कि 2050 तक उड़ानों की संख्या चौगुनी हो जाएगी और परिणाम स्वरूप तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी।
उक्त अध्ययन में शामिल जर्मन एयरोस्पेस सेंटर की उलरिके बुर्खार्ट जानना चाहती थीं कि भविष्य में ये विमान-जनित बादल जलावयु को किस तरह प्रभावित करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ एक बिलकुल नया पर्यावरण मॉडल बनाया जिसमें विमान-जनित बादलों को सामान्य बादलों से अलग श्रेणी में रखा गया था। शोधकर्ताओं ने साल 2006 के लिए विश्व स्तर पर विमान-जनित बादलों का मॉडल तैयार किया क्योंकि सटीक डैटा इसी वर्ष के लिए उपलब्ध था। फिर उन अनुमानों को देखा कि भविष्य में उड़ानें कितनी बढ़ेंगी और उनके कारण कितना उत्सर्जन होगा। इसके आधार पर 2050 की स्थिति की गणना की। एटमॉस्फेरिक केमेस्ट्री एंड फिजि़क्स पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि साल 2050 तक विमान-जनित बादलों के कारण तापमान में होने वाली वृद्धि तीन गुना हो जाएगी।
इसके बाद उन्होंने 2050 में एक अलग परिस्थिति के लिए मॉडल बनाया जिसमें उन्होंने यह माना कि विमानों से होने वाले कार्बन कण उत्सर्जन में 50 प्रतिशत कमी की जाएगी और उसके प्रभाव को देखा। उन्होंने पाया कि इतनी कमी करने पर इन बादलों के कारण होने वाली तापमान वृद्धि में बस 15 प्रतिशत की कमी आती है। बुर्खार्ट का कहना है कि कार्बन कणों में 90 प्रतिशत कमी करने पर भी हम 2006 के स्तर पर नहीं पहुंच पाएंगे। वैसे बहुत संदेह है कि इस दिशा में कोई कार्य होगा क्योंकि आज भी हम कार्बन डाईऑक्साइड पर ही ध्यान दे रहे हैं। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - October 2019
- खोपड़ी में इतनी हड्डियां क्यों?
- रक्त समूह A को O में बदलने की संभावना
- अभाज्य संख्याओं का महत्व
- डेपो-प्रॉवेरा और एड्स: एक विवादास्पद जांच
- छोटा-सा बाल बना दर्दनाक
- एक दुर्लभ ‘मस्तिष्क-भक्षी’ अमीबा बना मौत का कारण
- शरीर के अंदर झांकती परा-ध्वनि तरंगें
- लोग खुद के सोच से ज़्यादा ईमानदार होते हैं
- आंगन की गौरैया
- वैमानिक शास्त्र और पहली उड़ान का मिथकीकरण
- चट्टान भक्षी ‘कृमि’ नदियों के मार्ग बदल सकते हैं
- तिलचट्टा जल्द ही अजेय हो सकता है
- प्रलय टालने के लिए ज़रूरी विश्वस्तरीय कदम
- जलसंकट हल करने में परंपरा और नए ज्ञान की भूमिका
- खरबों पेड़ लगाने के लिए जगह है धरती पर
- इस वर्ष का जून अब तक का सबसे गर्म जून
- विमान से निकली सफेद लकीर और ग्लोबल वार्मिंग
- पृथ्वी की कोर ढाई अरब वर्षों से रिस रही है
- सस्ती सौर ऊर्जा जीवाश्म र्इंधन को हटा रही है
- नई सौर तकनीक से स्वच्छ पेयजल का उत्पादन
- भूकंप निर्मित द्वीप गायब
- फुटबॉल के आकार का उल्कापिंड खेत में गिरा
- चांद पर उतरने का फुटेज झूठा नहीं हो सकता
- चीनी अंतरिक्ष स्टेशन लौटते वक्त ध्वस्त
- आम लोगों के लिए सापेक्षता का मतलब
- ध्वनि के उपयोग से ओझल दृश्यों के चित्र
- दबाव की परिभाषा और मापन बदलने की तैयारी