पिछले हाल के समय में हिमालय क्षेत्र में हाईवे निर्माण व हाईवे को चौड़ा करने में हज़ारों करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, पर क्रियान्वयन में कमियों, उचित नियोजन के अभाव व आसपास के गांववासियों से पर्याप्त विमर्श न करने के कारण खुशहाली के स्थान पर गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। अत: बहुत ज़रूरी है कि इन गलतियों को सुधारने के लिए असरदार कार्रवाई की जाए ताकि विकास-मार्गों को विनाश मार्ग बनने से रोका जा सके।
इस संदर्भ में दो सबसे चर्चित परियोजनाएं हैं उत्तराखंड की चार धाम परियोजना व हिमाचल प्रदेश की परवानू-सोलन हाईवे परियोजना। दोनों परियोजनाओं को मिला कर देखा जाए तो हाल के समय में हिमालय के पर्यावरणीय दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में लगभग 50,000 पेड़ कट चुके हैं। एक बड़ा पेड़ कटता है तो उससे आसपास के छोटे पेड़ों को भी क्षति पहुंचती है।
इन दोनों परियोजनाओं के कारण अनेक नए भूस्खलन क्षेत्र उभरे हैं व पुराने भूस्खलन क्षेत्र अधिक सक्रिय हो गए हैं। इस कारण यात्रियों को अधिक खतरे व परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं जबकि गांववासियों के लिए अधिक स्थायी संकट उत्पन्न हो गया है। कुछ गांवों व बस्तियों का तो अस्तित्व ही संकट में पड़ गया है। परवानू-सोलन हाईवे के किनारे बसे गांव मंगोती नंदे का थाड़ा गांव के लोगों ने बताया कि हाईवे के कार्य में पहाड़ों को जिस तरह अस्त-व्यस्त किया है उससे उनका गांव ही संकटग्रस्त हो गया है। सरकार को चाहिए कि उन्हें कहीं और सुरक्षित व अनुकूल स्थान पर बसा दे।
इसी हाईवे पर सनवारा, हार्डिग कालोनी व कुमारहट्टी के पास के कुछ स्थानों की स्थिति भी चिंताजनक हुई है। कुछ किसानों ने बताया कि हाईवे चौड़ा करने के पहले उनसे जो भूमि ली गई उसका तो मुआवज़ा तो मिल गया था पर हाईवे कार्य के दौरान जो भयंकर क्षति हुई उसका मुआवज़ा नहीं के बराबर मिला। अनेक छोटे दुकानदारों को हटा दिया गया है।
इसी तरह चार धाम परियोजना में भी अनेक किसानों व दुकानदारों की बहुत क्षति हुई है व कई अन्य इससे आशंकित हैं। इस परियोजना से जुड़ा सबसे बड़ा संकट तो यह है कि इससे किसी बड़ी आपदा की संभावना बढ़ रही है। इस परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान बहुत बड़ी मात्रा में मलबा नदियों में डाला गया है व इस कारण किसी भीषण बाढ़ की संभावना बढ़ गई है।
इन दोनों परियोजनाओं में अनेक सावधानियों की उपेक्षा की गई है। कमज़ोर संरचना के संवेदनशील पर्वतों में भारी मशीनों से बहुत अनावश्यक छेड़छाड़ की गई। स्थानीय लोग बताते हैं कि पहाड़ों को ध्वस्त किए बिना ट्रैफिक को सुधारना संभव था, पर इस बात को अनसुनी करके पहाड़ों को भारी मशीनों से गलत ढंग से काटा गया। स्थानीय लोगों से विमर्श नहीं हुआ। भू-वैज्ञानिकों व पर्यावरणविदों की सलाह की उपेक्षा हुई। सड़क को ज़रूरत से अधिक चौड़ी करने की ज़िद से भी काफी क्षति हुई जिससे बचा जा सकता था। लोगों की आजीविका, खेतों, वृक्षों की किसी भी क्षति को न्यूनतम रखना है, इस दृष्टि से योजना बनाई ही नहीं गई थी। मज़दूरों की भलाई व सुरक्षा पर समुचित ध्यान नहीं दिया गया। योजनाएं तैयार करने में पर्यटन, तीर्थ व सुरक्षा की दुहाई दी गई, पर भूस्खलनों व खतरों की संभावना बढ़ने से इन तीनों उद्देश्यों की भी क्षति ही हुई है।
अत: समय आ गया है कि अब तक हुई गंभीर गलतियों को हर स्तर पर सुधारने के प्रयास शीघ्र से शीघ्र किए जाएं व हिमालय की अन्य सभी हाईवे परियोजनाओं में भी इन सावधानियों को ध्यान में रखा जाए।(स्रोत फीचर्स)
-
Srote - May 2020
- व्योम मित्र: एक मानव-रोबोट
- तोतों में मनुष्यों के समान अंदाज़ लगाने की क्षमता
- सत्रहवीं शताब्दी की पहेली भंवरे की मदद से सुलझी
- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की प्रगति
- कोविड-19 मरीज़ की देखभाल
- कोरोना वायरस किसी सतह पर कितनी देर रहता है?
- कोरोनावायरस पर जीत की तैयारी
- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेक्नॉलॉजी बना हथियार
- कोरोना संक्रमितों की सेवा में अब रोबोट
- चेहरा छुए बिना रहना इतना कठिन क्यों है?
- कोरोना वायरस के खिलाफ दवाइयों के जारी परीक्षण
- गर्भ में कोरोनावायरस से संक्रमण की आशंका
- कोरोना वायरस किसी प्रयोगशाला से नहीं निकला है
- कोरोना वायरस के स्रोत पर गहराता रहस्य
- चिड़िया घर में बाघिन कोरोना संक्रमित
- लंबे जीवन का रहस्य
- बुढ़ापे की जड़ में एक एंज़ाइम
- क्या तनाव से बाल सफेद हो जाते हैं?
- कृत्रिम बुद्धि से एंटीबायोटिक की खोज
- अस्पतालों में कला और स्वास्थ्य
- कोशिकाओं की खुदकुशी – एपोप्टोसिस
- मिर्गी के दौरे में जूता सुंघाना कहां तक सही?
- जीभ के बैक्टीरिया - अपना पास-पड़ोस खुद चुनते हैं
- पृथ्वी के नीचे मिला नया सूक्ष्मजीव संसार
- हवा में से बिजली पैदा करते बैक्टीरिया
- मधुमक्खियां साथियों का अंतिम संस्कार करती हैं
- हिमालय क्षेत्र के हाईवे निर्माण में सावधानी ज़रूरी
- प्राचीन एम्बर में सुरक्षित मिला तिलचट्टा
- एम्बर में सुरक्षित मिला डायनासौर का सिर