वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन सोसायटी ने हाल ही में घोषणा की है कि न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर ब्रॉन्क्स ज़ू की एक 4-वर्षीय बाघिन (नादिया) कोविड-19 पॉज़िटिव निकली है। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क अत्यधिक संक्रमित क्षेत्र है।
यह मलायन बाघिन, बिल्ली कुल के छ: अन्य साथियों (जिनमें नादिया की एक बहन, दो अमूर बाघ और तीन अफ्रीकी शेर शामिल हैं) के साथ सूखी खांसी से पीड़ित थी। हालांकि इन अन्य प्राणियों की जांच नहीं की गई है किंतु ज़ू के अधिकारी मानकर चल रहे हैं कि ये सब SARS-CoV-2 से संक्रमित हैं जो कोविड-19 का कारण है।
दरअसल, इस बाघिन की जांच ऐहतियात के तौर पर की गई थी और अधिकारियों की कहना है कि उन्हें इस बाघिन के अध्ययन से जो भी जानकारी मिलेगी वह कोरोनावायरस से हमारी विश्वव्यापी लड़ाई में मददगार ही होगी।
वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन सोसायटी का मत है कि चिड़ियाघर का एक कर्मचारी कोविड-19 से पीड़ित था और संभवत: उसने ही इन बिल्लियों को संक्रमित किया है। इसके बाद से सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के उपाय लागू कर दिए गए हैं।
यह देखा गया है कि संक्रमित जानवरों की भूख कम हुई है लेकिन चिड़ियाघर के अनुसार उनकी हालत ठीक है। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक इन बाघ-शेरों की देखभाल व उपचार में लगे हैं।
एक अच्छी बात यह है कि बिल्ली कुल के अन्य प्राणियों में फिलहाल कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखे हैं।
यह देखा जा चुका है कि पालतू बिल्लियां संक्रमित हुई हैं। पता चला है कि उनकी श्वसन कोशिकाओं की सतह पर लगभग वैसे ही ग्राही पाए जाते हैं, जैसे मनुष्य की कोशिकाओं पर होते हैं, जो वायरस को कोशिका में प्रवेश करने में मदद करते हैं। वैसे अभी इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि बिल्लियां यह वायरस मनुष्यों में फैला सकती हैं। बहरहाल, न्यूयॉर्क के विभिन्न चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - May 2020
- व्योम मित्र: एक मानव-रोबोट
- तोतों में मनुष्यों के समान अंदाज़ लगाने की क्षमता
- सत्रहवीं शताब्दी की पहेली भंवरे की मदद से सुलझी
- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की प्रगति
- कोविड-19 मरीज़ की देखभाल
- कोरोना वायरस किसी सतह पर कितनी देर रहता है?
- कोरोनावायरस पर जीत की तैयारी
- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेक्नॉलॉजी बना हथियार
- कोरोना संक्रमितों की सेवा में अब रोबोट
- चेहरा छुए बिना रहना इतना कठिन क्यों है?
- कोरोना वायरस के खिलाफ दवाइयों के जारी परीक्षण
- गर्भ में कोरोनावायरस से संक्रमण की आशंका
- कोरोना वायरस किसी प्रयोगशाला से नहीं निकला है
- कोरोना वायरस के स्रोत पर गहराता रहस्य
- चिड़िया घर में बाघिन कोरोना संक्रमित
- लंबे जीवन का रहस्य
- बुढ़ापे की जड़ में एक एंज़ाइम
- क्या तनाव से बाल सफेद हो जाते हैं?
- कृत्रिम बुद्धि से एंटीबायोटिक की खोज
- अस्पतालों में कला और स्वास्थ्य
- कोशिकाओं की खुदकुशी – एपोप्टोसिस
- मिर्गी के दौरे में जूता सुंघाना कहां तक सही?
- जीभ के बैक्टीरिया - अपना पास-पड़ोस खुद चुनते हैं
- पृथ्वी के नीचे मिला नया सूक्ष्मजीव संसार
- हवा में से बिजली पैदा करते बैक्टीरिया
- मधुमक्खियां साथियों का अंतिम संस्कार करती हैं
- हिमालय क्षेत्र के हाईवे निर्माण में सावधानी ज़रूरी
- प्राचीन एम्बर में सुरक्षित मिला तिलचट्टा
- एम्बर में सुरक्षित मिला डायनासौर का सिर