कैनरी के लिए बीज खाना सीखना एक कठिन काम हो सकता है। लेकिन शोधकर्ताओं ने पिछले हफ्ते सम्पन्न हुई सोसायटी फॉर इंटीग्रेटिव एंड कम्पेरेटिव बायोलॉजी की वार्षिक बैठक में बताया कि इनमें से कुछ पक्षी अपने साथी पक्षियों की तुलना में काष्ठ फलों की सख्त खोल को तोड़ने में चार गुना अधिक तेज़ होते हैं और उनके अंदर मौजूद पौष्टिक गरी तक पहुंच जाते हैं।
शोधकर्ताओं ने 90 कैनरी पक्षियों का बाज़ार में मिलने वाले उनके भोजन या सन के बीज खाते हुए वीडियो बनाया। इन बीजों की साइज़ सेब के बीज औैर तिल के बीच थी, और इनकी खोल सख्त थी। इस सबमें पक्षियों के लिए सबसे कठिन काम था बीजों को चोंच में सही जगह पर सही तरीके से रखना ताकि चोंच बड़े करीने से इसे फोड़ सके - बीज की खोल फूटकर छिटक जाए और गरी चोंच में बनी रहे।
फुर्तीली कैनरियों को बीज को चोंच में सही स्थिति में रखने और इसे फोड़ने में 4 सेकंड या उससे भी कम समय लगा, और इनमें से कुछ कैनरी ने लगभग 80 प्रतिशत बार सफलतापूर्वक बीज फोड़ लिए। लेकिन अन्य कैनरियों को केवल 40 प्रतिशत बार ही सफलता मिली।
आप इस अध्ययन का वीडियो यहां देख सकते हैं:
https://www.science.org/content/article/some-canaries-are-superstar-seed-crackers-watch-their-tricks?utm_source=sfmc&utm_medium=email&utm_
शोधकर्ताओं के अनुसार जल्दी खाना जीवित रहने का एक ज़रूरी कौशल है: कोई पक्षी भरपेट खाने में जितना अधिक समय लगाएगा, उतना ही अधिक समय तक वह खुले में रहेगा, और उतना ही अधिक उसे शिकारियों का खतरा होगा और उसके पास उतना ही कम समय प्रजनन और अपने बच्चों की देखभाल के लिए बचेगा। शोधकर्ताओं का कहना है कि सबसे कुशल पक्षी जानते थे कि उनकी चोंच में बीज कहां है।
अब, आगे के अध्ययन में शोधकर्ता यह देखना चाहते हैं कि क्या यह समझ सीखी गई है या उन्हें विरासत में मिली है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - March 2023
- जोशीमठ: सुरंगों से हिमालय में हुई तबाही का नतीजा
- चैट-जीपीटी - अजूबा या धोखेबाज़ी का नया औज़ार?
- सोना निर्माण की प्रक्रिया काफी उग्र रही है
- मंगल ग्रह पर कभी चुंबकीय क्षेत्र था
- मंगल भूकंप संवेदी लैंडर को अलविदा
- लेज़र की मदद से तड़ित पर नियंत्रण
- सौर जल अपघटन से हरित ऊर्जा
- प्राचीन रोमन इमारतों की मज़बूती का राज़
- खीरे, खरबूज़े और लौकी-तुरैया
- सालों तक उपज देने वाली धान की किस्म
- कैरेबियन घोंघों का संरक्षण, मछुआरे चिंतित
- राजहंस कैसे कीचड़ से भोजन छान लेता है
- कुछ कैनरी पक्षी खाने में माहिर होते हैं
- दवा कारखाने के रूप में पालतू बकरी
- चूहों में बुढ़ापे को पलटा गया
- मच्छर के खून से संक्रमण का सुराग
- मनुष्यों का बड़ा दिमाग फालतू डीएनए का नतीजा है
- आपका सूक्ष्मजीव संसार और आसपास के लोग
- क्या खब्बू होना विरासत में मिलता है
- चाइनीज़ मांझा
- माया कैलेंडर शायद 3000 साल से भी पुराना है
- मधुमक्खियों के लिए टीका!
- वन सृजन व हरियाली बढ़ाने के सार्थक प्रयास