प्रतिष्ठित अंतरिक्ष दूरबीन हबल में लगभग एक महीने पहले कंप्यूटर सम्बंधी गड़बड़ी आ जाने के कारण उसने काम करना बंद कर दिया था, अब यह फिर से काम करने लगी है। साइंस पत्रिका के अनुसार दूरबीन का नियंत्रण ऑपरेटिंग पेलोड कंट्रोल कंप्यूटर से हटाकर बैकअप उपकरणों पर लाने के बाद हबल दूरबीन के सभी उपकरणों के साथ पुन: संवाद स्थापित कर लिया गया है।
दरअसल 13 जून को हबल के विज्ञान उपकरणों को नियंत्रित करने वाला और इनकी सेहत की निगरानी करने वाला पेलोड कंप्यूटर उपकरणों के साथ संवाद नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसने इन्हें सामान्य मोड से हटाकर सुरक्षित मोड में डाल दिया था। हबल के ऑपरेटरों को पहले तो लगा कि मेमोरी मॉड्यूल में गड़बड़ी हुई होगी जिसके चलते यह समस्या हो रही है। लेकिन तीन में से एक बैकअप मॉड्यूल पर डालने के बावजूद भी समस्या बरकरार थी। कई अन्य उपकरणों को भी जांचा गया लेकिन गड़बड़ी का कारण उनमें भी नहीं मिला।
अंतत: यह निर्णय लिया गया कि पूरी की पूरी साइंस इंस्ट्रूमेंट कमांड एंड डैटा हैंडलिंग (SIC&DH) युनिट को बैकअप पर डाल दिया जाए, पेलोड कंप्यूटर इस युनिट का ही एक हिस्सा है। मरम्मत दल ने पहले पृथ्वी पर ही हार्डवेयर के साथ इस पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया और यह सुनिश्चित किया कि ऐसा करने से दूरबीन को कोई अन्य नुकसान न पहुंचे। युनिट को जैसे ही स्थानांतरित करना शुरू किया गया समस्या की जड़ पकड़ में आ गई। समस्या SIC&DH के पावर कंट्रोल युनिट में थी। यह युनिट पेलोड कंप्यूटर को स्थिर वोल्टेज देता है और समस्या इस कारण थी कि या तो सामान्य से कम-ज़्यादा वोल्टेज मिल रहा था या वोल्टेज का पता लगाने वाला सेंसर गलत रीडिंग दे रहा था। चूंकि SIC&DH में अतिरिक्त पॉवर कंट्रोल युनिट भी होती है इसलिए पूरी युनिट को बैकअप पर डाला जाना जारी रहा।
हबल मिशन कार्यालय के प्रमुख टॉम ब्राउन ने बताया कि SIC&DH के साइड ए पर हबल को सामान्य मोड में सफलतापूर्वक ले आया गया है। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो इस सप्ताहांत तक हबल फिर से अवलोकन का अपना काम शुरू कर देगा। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - September 2021
- कोविड-19: विभिन्न देशों के स्कूल सम्बंधी अनुभव
- डेल्टा संस्करण और महामारी का नया दौर
- सुपर-एंटीबॉडी से भविष्य की महामारियों पर नियंत्रण
- जीवित मलेरिया परजीवी से निर्मित टीके की सफलता
- दिमाग को सतर्क और सक्रिय रखें
- शोथ आधारित आयु-घड़ी
- हबल दूरबीन लौट आई है!
- मुंह के कैंसर का बढ़ता संकट
- अमेरिका में चार बांधों को हटाने का अभियान
- अपने उपकरण की मरम्मत का अधिकार
- टेक्नॉलॉजी का सहस्राब्दी पुरस्कार
- कोयला बिजली संयंत्रों की समय-पूर्व सेवानिवृत्ति
- श्रवण यंत्रों की बैटरियां और अक्षय ऊर्जा का भविष्य
- शिपिंग नियम: हवा तो स्वच्छ लेकिन जल प्रदूषण
- चंद्रमा के डगमगाने से बाढ़ों की संभावना
- पौधे और कीट के बीच जीन का स्थानांतरण
- मादा नेवलों में विचित्र प्रसव-तालमेल
- फलियों को सख्त खोल कैसे मिला
- प्राचीन मानव और आधुनिक मानव साथ-साथ रहे थे
- मोटापे से बचाने वाला दुर्लभ उत्परिवर्तन
- मल जीवाश्म में गुबरैले की नई प्रजाति
- ठंडक देने वाले ‘दर्पण’ वस्त्र