पिछले अंक में यह उलझन पेश की गई थीः
1 रुपया = 1 पैसा?
हम जानते हैं कि 1 रुपया = 100 पैसे
= 10 पैसे x 10 पैसे
= (1)/(10) रुपए x (1)/(10) रुपए
= (1)/(100) रुपए
= 1 पैसा
तो यह तो था कि हल सही नहीं है लेकिन बूझना था कि गलती कहां हुई है। खूब सारे सही हल आए उन्हीं में से एक हल यहां दे रहे हैं---