हमारे आसपास कुदरत ने कितना कुछ बिखेरा हुआ है। कुदरत के इस खजाने को देखने के लिए चाहिए थोड़ा। समय और धैर्य । इन दोनों के साथ यदि रेखांकन में कुशल हाथ हो तो सोने में सुहागा।
संदर्भ में लेखों के माध्यम से हमारी लगातार कोशिश होती रही है कि आपको आसपास के जीव-जगत की खूबियों से वाकिफ करवाते रहें।
अब हम आपको भी अपनी इस पहल में शामिल करना चाहते हैं।
आप अपने आसपास के पेड़-पौधों, शंख-सिपियों, पत्थरों, कीट पतंगों, दो पायों, चौपायों ......... पर करीबी नजर रखिए, उनका अवलोकन कीजिए और ऐसी कोई बात जो आपको उनमें
खास लगे उसका स्केच बनाकर हमारे पास भेजिए। हां, आप जो स्केच भेज रहे हैं उसके बारे में थोड़ा-बहुत वर्णन भी साथ दीजिए।