पिछली बार का सवाल: आपके पास किसी टूटी हुई जंजीर के पांच टुकड़े हैं। इन पांचों टुकड़ों को जोड़कर आपको दुबारा लंबी जंजीर बनाना है। वैसे सरसरी नजर से देखा जाए तो हल काफी आसान दिखता है, बस कुछ कड़ियों को खोल लीजिए और सभी टुकड़ों को जोड़कर जंजीर बना लीजिए। तो देर किस बात की, कड़ियां खोल लीजिए। बस एक बात का ध्यान रखना है कि कमसे-कम कड़ियां खोलनी हैं, हो सके तो चार से भी कम।
इस सवाल का एक जवाब यह है कि जंजीर के पांच टुकड़ों में से एक टुकड़े की सभी तीनों कड़ियों को खोल लीजिए और इन तीन कड़ियों से शेष चारों टुकड़ों को आपस में जोड़ दीजिए।
इसी तरह दूसरे सवाल में दी गई आकृति को इस तरह से दो हिस्सों में काटना था कि दोनों हिस्से एक-दूसरे के समान हों।
इस बार ज़रा सिर खुजलाइए का सवाल देखिए पृष्ठ क्रमांक 44 पर