तीन दशक पहले तक माना जाता था कि मुंह के बैक्टीरिया प्रतिरक्षा तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं। तीन दशकों तक चले एक अध्ययन के अनुसार जो बच्चे अपना अंगूठा चूसते या नाखून चबाते हैं उनमें बाद में एलर्जी कम विकसित होती है।
हालांकि इस अध्ययन का सुझाव यह नहीं है कि बच्चों में ऐसी आदतों को प्रोत्साहित किया जाए, शोधकर्ताओं का कहना है कि परिणामों से पता चला है कि यह आदत युवावस्था तक एलर्जी से लड़ने में मदद कर सकती है।
न्यूज़ीलैण्ड में ओटेगो विश्वविद्यालय में श्वसन महामारी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रॉबर्ट हानकॉक्स का कहना है कि कई माता-पिता यह आदत छुड़वाने की कोशिश करते हैं और हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य नहीं है कि माता-पिता को बदलने की सलाह दी जाए। हम निश्चित रूप से नाखून कुतरने या अंगूठा चूसने को बढ़ावा नहीं देंगे, लेकिन यदि किसी बच्चे में ऐसी आदत है जिसे छुड़वाना मुश्किल हो, तो कम से कम आप इतनी तसल्ली रख सकते हैं कि शायद यह आदत उसमें एलर्जी के खतरे को कम करे।
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 1972 या 1973 में न्यूज़ीलैण्ड में जन्में 1000 बच्चों पर किए जा रहे एक अध्ययन की जानकारी का उपयोग किया। शोधकर्ताओं ने बच्चों के माता-पिता से उनकी इस आदत के बारे में चार बार पूछा: जब ये बच्चे 5, 7, 9 और 11 वर्ष के थे। शोधकर्ताओं ने उन्हीं बच्चों में एलर्जी का टेस्ट भी किया जब वे 13 वर्ष की आयु के थे और जब वे 32 वर्ष की उम्र के हुए।
इससे यह निष्कर्ष निकला कि जो बच्चे अंगूठा चूसते थे या नाखून कुतरते थे उनमें से 38 प्रतिशत बच्चों में किसी एक एलर्जी की शिकायत मिली जबकि अन्य बच्चों में से 49 प्रतिशत में।
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जिन बच्चों में ये दोनों आदतें थीं उनमें युवा अवस्था तक एलर्जी की दिक्कत कम बनी रहती है। जिन बच्चों में दोनों आदतें थीं, उनमें 13 वर्ष की उम्र तक एलर्जी की संभावना बहुत कम होती है बजाय उनके जिनमें इनमें से कोई एक ही आदत होती है। और यह प्रतिभागियों की उम्र 32 साल होने तक नज़र आया।
यह अध्ययन पहले किए गए एक अध्ययन के परिणामों के अनुरूप ही है जिसमें देखा गया था कि जो मांएं अपने बच्चों की चूसनी को अपने मुंह से साफ करती हैं, उनमें एलर्जी की संभावना कम होती है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - September 2016
- पौधों की बातें सुनने की कोशिश
- ज़्यादा रोशनी स्वास्थ्य को प्रभावित करती है
- शहर अधिक बाढ़ग्रस्त क्यों हो रहे हैं?
- हल्दी बिसफिनॉल-ए के असर से बचाती है
- बिल बनाने वाले आर्किटेक्ट जीव
- मानव विकास मापदंडों पर पिछड़ता भारत
- पौधे भी जुआं खेलते हैं!
- ओज़ोन का सुराख सिकुड़ने लगा है
- एक ध्रुव वाला चुंबक?
- सबसे छोटा जीनोम मतलब क्या
- मुर्गियों की गंध मच्छर को नहीं भाती
- अंगूठा चूसने और नाखून कुतरने से एलर्जी से बचाव
- न्यूज़ीलैण्ड में चूहों के सफाए की योजना
- सर्दी-ज़ुकाम में एंटीबायोटिक न देना सुरक्षित है
- क्यों होता है ज्वालामुखी विस्फोट?
- अनार मांसपेशियों को बेहतर बनाता है
- शराबखोर जीव अल्कोहल खोजते हैं
- लिफाफा देखकर मजमून भांपना
- एक ग्रह का साल 500 साल का
- क्या नेत्रदान में भी लिंगभेद होता है?
- बढ़ रही हैं बिजली गिरने की आपदाएं
- चार साल में चांद की सैर
- बैक्टीरिया और आपका मूड
- 2 हज़ार हिप्पो के कत्ल की योजना
- मक्खियों का चिपकू जीन
- कचरे के ढेर के फेर में पक्षियों का प्रवास मार्ग बदला
- अंतरिक्ष यान बृहस्पति की कक्षा में पहुंचा
- किसे बचाएं, किसे मर जाने दें?
- मिट्टी के जीव-जंतु तय करते हैं कहां क्या उगेगा
- जंतुओं में अंग फिर से बनने का राज़